वर्ष १, अंक २| 1(2) : 2022
भारत में वेब सीरीज युग की शुरुआत 2014 में प्रसारित ‘परमानेंट रूममेट्स’ से होती हैं जो ‘मिर्ज़ापुर’ (2018) से लेकर ‘पंचायत’ (2022) के आने तक मनोरंजन का लोकप्रिय साधन बन चुकी है।
Article by Mukesh Kumar (Research Scholar, Economics)

... कमाई के लोभ में ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘मिर्जापुर’ जैसे वेब सीरीज बनाकर समाज में हिंसा और अपराध को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा मनोवैज्ञानिक असर किशोर और युवा वर्ग पर पड़ रहा है।
... सेंसर के नियंत्रण से मुक्त होने के कारण वेब सीरीज समाज में अश्लीलता परोसने का काम कर रही है। ऑल्ट बालाजी और उल्लू टीवी जैसी प्रोडक्शन हाउस परिवार के अंदर अनैतिक शारीरिक संबंधों की श्रृंखला दिखाकर समाज में स्त्री शोषण और बलात्कार के प्रवृतियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
