वर्ष १, अंक २| 1(2) : 2022
इस अंक से पत्रिका में एक नया स्तम्भ ‘विश्वविद्यालय विषय’ जोड़ा जा रहा है, जो संपादकीय का ही विस्तार होगा। इसका मुख्य उद्देश्य काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शिक्षण तथा शोध आदि महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा-परिचर्चा को आमंत्रित करना है। यहाँ विषय हैं: विश्वविद्यालय की महत्वाकांक्षी एनी बेसेन्ट छात्रवृत्ती योजना.
Editorial Column

... विश्वविद्यालय में इस समय के माहौल में क्या यह उचित होगा कि तरफ़दारी व्यवस्था को बढ़ावा मिले। 8.5 सीजीपीए की रेखा पार कराने के लिए शिक्षकों पर अधिक अंक देने का अनुचित दबाव बनेगा। इससे विश्वविद्यालय में अंकों के लिए दौड़ शुरू हो जाएगी जिनमें विभिन्न प्रकार के पक्षपात, पूर्वाग्रह, व राजनीति भी शामिल हो जाएगी।
(लेख के प्रकाशित होने तक इस योजना पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी गई थी)